नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मरोड़ा में लगा पहला डिजिटल नाका, सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू 

परलकोट-कांकेर जिले का पहला डिजिटल नाका मरोड़ा में लगया गया हैं जिसमे सीसी टीवी कैमरा भी लगा हुआ है ताकि कोई भी गाड़ी वाला नाका कर्मी से अभद्र व्यबहार ना कर सके साथ कोई भी गाड़ी वाले नाका से सभी दस्तावेज दिखाने के बाद है गाड़ी छोड़ी जाएगी यहा क्षेत्र महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा होने के कारण यह से अबैध धान का तस्करी किया जाता हैं इसी अबैध तस्करी को रॉकने के लिये यह के नाका को अप्डेट्स किया गया और यहां डिजिटल नाका लगया गया हैं
राजा चंद्र यादव,परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम परलकोट- वनमंडल पश्चिम भानुप्रतापपुर के अंतर्गत मरोड़ा नाका जो पूर्व से संचालित था वह पर राज्य शासन के द्वरा हमारे बन मंडल अधिकार श्री आर. सी. मेश्राम के प्रयास से यह डिजिटल नाका यहां स्थापित हुआ है जो छेत्र में हो रहे अबैध परिवहन को रोकने के लिये डिजिटल नाका लगाया गया हैं जिसमे 500 मीटर तक सीसी टीवी कैमरा द्वरा नजर रखा जाता हैं
नाका प्रभारी श्रीराम भोयर अव सहायक प्रभारी सुखराम निषाद,अशीम विस्वास अव उत्तम नाग द्वरा नाका का निगरानी किया जाता है ताकि अबैध परिवहन रोका जय साथ मंडी चोरी भी रोका जय ।
गौरांग सरकार- ने कहा यह नाका डिजिटल होने से हम गाड़ी मालिक को नाका पार करते समय कम लगेगा साथ सब पर सीसी टीवी की नजर होगी जिसे कोई भी गाड़ी बिना जांच और बिना दस्तब्जे के गाड़ी निकल नई सकेंगे
नाका प्रभारी श्रीराम भोयर अव सहायक प्रभारी सुखराम निषाद ने कहा नाका डिजिटल होने से अब हमको थोड़ा राहत मिला है क्योंकि नाका रिमोट सिस्टम से चलता है इसे समय की बचत होगी साथ सीसी टीवी भी हमारी नाका के साथ निगरानी करेगी सरकार को धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!