एसपी के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस लगातार चोरी लूटमार के मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी के बाद संदेही विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर को थाने में लाकर पूछताछ की गई। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने तिफरा से नगद ₹20,000 और घरेलू सामान, सोने का लॉकेट आदि मिलाकर करीब ₹40,000 चोरी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि आश्रय परिसर के एक मकान से उसने नगद ₹10,000 घड़ी आदि चोरी की थी। इसी तरह तिफरा स्थित शिव मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से भी उसने ₹40,000 चुराया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 3400 और सोने का लॉकेट, एक घड़ी और कुछ घरेलू सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी के आरोप में सूर्यवंशी मोहल्ला तिफरा निवासी विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!