हिमांचल भानुप्रतापुर की जीत से उत्साहित कॉंग्रेसियों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई, मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने भूपेश बघेल को बताया जननायक

कोटा,,,,,पुरे देश की निगाहेँ गुजरात, एमसीडी दिल्ली,और हिमांचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टकटकी लगाए बैठी थी और परिणाम आने के बाद सभी को खुश होने का मौका मिलता दिखाई दिया
गुजरात मे फिर से भाजपा बाजी मारते हुए सरकार बनाने मे सफल रही वंही हिमांचल प्रदेश ने अपना इतिहास दोहराते हुए हर पांच साल मे सरकार बदलने की की परम्परा को क़ायम रखा
इस चुनाव परिणाम मे भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनो को खुश होने का मौका दिया, कांग्रेस के लिए इस बार का चुनाव परिणाम सुखद रहा विगत कई चुनाव मे हार का सामना करते रहने से कांग्रेस मे निराशा देखने को मिल रही थी किन्तु हिमांचल प्रदेश के चुनाव नातिजों ने एक बार फिर से शांत पड़े कॉंग्रेसियों मे ऊर्जा का संचार किया
छतीसगढ़ के कांग्रेस जनो के लिए दोहरी ख़ुशी बनाने का मौका भानुप्रतापुर चुनाव परिणाम ने दिया गौरतलब है की विधानसभा उपाध्यक्ष स्व मनोज मंडावी के निधन पश्चात सीट रिक्त हो गई जंहा से उनकी पत्नी सावित्री मंडावी चुनाव जीत कर आगामी विधानसभा चुनाव का इशारा दिया है
इस जीत से उत्साहित कोटा के कांग्रेस नेता जनपद कार्यालय कोटा के सामने ढ़ोल ताशा बजाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मीठा खिलाकर बधाई देते रहे मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला ने हिमांचल प्रदेश और भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्रेय देते हुए बधाई दी और कहा की भविष्य मे कांग्रेस अन्य राज्यों मे भी सरकार बना कर लोकसभा चुनाव मे अच्छा प्रदर्शन करेगी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान ने चुनाव परिणामो को सुखद बताते हुए कांग्रेस जनो को बधाई दी


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, मंडी सदस्य कुलवंत सिँह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलू कश्यप, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया मिश्रा, एल्डर मेन जब्बार खान, सोनू मानिकपुरी, आक्रोश त्रिवेदी, मनोज अग्रहरी, सतीश जोशी, मनोज साहू, अफजल खान, जगदेव बर्मन, प्रदेश महामंत्री शिवदत्त पाण्डेय, सनत मधुकर, राकेश दुबे, लालू गुप्ता, विष्णु गुप्ता, नाजरा खान, मधु पाण्डेय, प्रशांत अग्रहरी, संजू चौहान, अरुण त्रिवेदी, धर्मेन्द्र देवांगन, देवेंद्र कौशिक, छोटू खान प्रदीप परमार, सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!