चोरी के कबाड़ के साथ पकड़ाया कबाड़ी, भारी मात्रा में कबाड़ बरामद

आलोक मित्तल

बिलासपुर में लगातार हो रही चोरी और चोरी की सामग्री कबाड़ियों द्वारा खपाने के मामले बढ़ने के बाद बिलासपुर पुलिस ने अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली द्वारा चोरों से कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी मोहम्मद आमीन उर्फ बाबू निवासी कल्लू बाड़ा खपरगंज के ठिकाने पर छापा मारा गया, जहां से पुलिस को भारी मात्रा में कबाड़ मिला, जिसके चोरी के होने का संदेह है । मोहम्मद आमीन के ठिकाने से पुलिस को

पुरानी मोटर सायकल का टायर के रिंग लगा हुआ 33 नग, एलाईव्हील 08 नग, स्पोक लगा रिंग 14 नग, सायलेंसर 01 नग, टुटा हुआ वाईजर 07 नग, पेट्रोल वाला टंकी 02 नग, मडगाड 05 नग, हेड लाईड जिसमें मीटर लगा हुआ 02 नग चैन कवर 16 नग, केरियल 17 नग, ब्रेक ड्रम 15 नग इंजन कवर 12 नग, चैन स्पाकेट 08 नग, शाकप 180 नग, पेरदान 10 नग, वायर 20 नग मिला है जिसकी कीमत करीब ₹55000 बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी मोहम्मद आमीन को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!