
आलोक मित्तल

बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में हेरफेर किया गया है, जिसके तहत कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं, तो वहीं कई थानों में प्रभारी अदले बदले गए हैं। तोरवा थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे फैजुल होदा शाह को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सरकंडा थाने के प्रभारी उत्तम साहू तोरवा थाने भेजे गए हैं। बिल्हा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को लाइन भेजा जा रहा है। उनके स्थान पर देवेश सिंह राठौर बिल्हा थाना संभालेंगे।
हिर्री थाना प्रभारी बृजलाल साहू पचपेड़ी भेजे गए हैं तो वही पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। यातायात थाना प्रभारी सुनील कुर्रे हिर्री भेजे जा रहे हैं ।रक्षित केंद्र बिलासपुर से लक्ष्मी चौहान को महिला थाना का प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है। उप निरीक्षक मनोज नायक तारबाहर थाना की जिम्मेदारी संभालेंगे । इसी तरह सरकंडा थाने के उपनिरीक्षक राज सिंह को मोपका और मोपका के उप निरीक्षक मनोज पटेल को सरकंडा भेजा जा रहा है। शनिवार को एसएसपी पारुल माथुर ने ट्रांसफर आर्डर जारी किया।
