

बिलासपुर, तोरवा।
जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तोरवा थाना पुलिस ने आज तड़के सुबह सघन अभियान चलाकर बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
यह कार्रवाई एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अभय सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अवैध हथियार रखने, फरार स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी और शांति भंग की आशंका के आधार पर कुल 7 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई।
स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी
पूर्व में दर्ज मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया:
- निखिल गंगवानी (29) – मिनी बेकरी गली, पावर हाउस रोड
- अभय छिपेल (23) – बापू उपनगर
- विशाल उर्फ बाबू बक्सेल (43) – बापू उपनगर
अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
तड़के चेकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में घातक हथियार चापड़ के साथ पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई:
- प्रथम चौहान (18) – लाल खदान परियापारा
- विशाल पासी (18) – लाल खदान परियापारा
शांति भंग की आशंका पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए दो लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई:
- निक्की पाल (30) – लाल खदान
- कमल पाल (30) – लाल खदान ओवरब्रिज के नीचे
तोरवा थाना पुलिस की यह कार्यवाही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने वाली साबित हुई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
