आलोक मित्तल
सड़क जाम कर बर्थडे मनाने पर पाबंदी लगाने के बावजूद इसी तरह की हरकत करने की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस को सूचना मिली की शेफर्ड स्कूल के सामने मुंगेली रोड में कुछ लोग एक कार को सड़क के बीच में खड़ा कर जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं। उनमें से एक के हाथ में तलवार भी है जो तलवार लहरा कर उत्पात मचा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि सड़क पर एक सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 h4842 खड़ी है और कुछ लोग जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं। मौके पर हंगामा मचाते पुलिस को कुदुदंड निवासी शरद पहाड़ी और नंद कुमार डहरिया लगा। उनके पास से धारदार तलवार भी मिली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कार और तलवार को जप्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 283, 34 के साथ 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।