आलोक मित्तल

बंधवापारा निवासी अनिल यादव इस कदर शराब का प्रेमी है कि शराबबंदी की बात से ही वह आपा खो बैठा। बंधवा पारा अरविंद नगर स्कूल के पास शराब दुकान होने से इसका विरोध मोहल्ले वासी कर रहे हैं, जिनके समर्थन में गांधीवादी संजय सिंघानी पिछले 6 दिनों से चिता पर बैठकर आमरण अनशन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे मोहल्ले का ही शराबी किस्म का अनिल यादव संजय के पास पहुंचा और शराब बंद करने के लिए किए जा रहे आंदोलन की खिलाफत करने लगा। उसने पूछा कि आखिर वह शराब दुकान बंद क्यों कराना चाहता है।

जब संजय ने कहा कि अगर लोग खुद ही शराब पीना बंद कर दे तो फिर उन्हें इस तरह की कोशिश नहीं करनी होगी। शराब का आदी अनिल यादव शराब दुकान बंद होने की बात से इतना चिढ़ गया कि उसने बेल्ट उतारकर संजय सिंघानी की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर एक आरक्षक भी मौजूद था, तो वहीं इस घटना के बाद महिलाएं दौड़कर आ गई, जिन्होंने बीच-बचाव किया। इसी बीच मोहल्ले के युवकों ने अनिल यादव की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस उसे किस तरह बचा कर सरकंडा थाने ले आई। अनिल यादव के खिलाफ पुलिस ने 294 506 323 का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!