दिनांक 30.11.2022 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना श्री एस.के. पाल, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री सैय्यद मोहम्मद युसुफ महाप्रबंधक (वित्त) कम्पनी सेक्रेट्री, श्री देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर महाप्रबंधक (खनन) आईईडी विभाग, श्री तारकेश सीताराम पन्तोड़े मुख्य प्रबंधक (खनन) पर्यावरण विभाग, श्री धनराज नरवरे उप प्रबंधक (खनन) योजना-परियोजना विभाग, श्री एस.सी. देवांगन कार्यालय अधीक्षक वित्त विभाग, श्री विजय कुमार नानेवार कार्यालय अधीक्षक सिविल विभाग, श्री जॉन बेस्टिन जोसेफ वरीय लिपिक सिविल विभाग, श्री धरम दास चावला असिस्टेन्ट सुपरवाईजर सतर्कता विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना श्री एस.के. पाल ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल कम्पनी ने हमें बहुत कुछ दिया है, यहॉं की कार्यसंस्कृति उत्कृष्ठ है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्यबोध के साथ एकजुटता से कार्य सम्पन्न करते हैं।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।