बिलासपुर शहर आज भी अपनी संवेदनशीलता के लिए जाना जाता है। राजकिशोर नगर निवासी 9 वर्षीय अंश सेलरकर घर के सामने खेलते खेलते गायब हो गया तो सिर्फ परिजन ही परेशान नहीं हुए बल्कि पूरा शहर उसे ढूंढने निकल गया। शहर के नागरिकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से हर तरफ संदेश प्रचारित कर दिया। इसी दौरान ढूंढते ढूंढते मीडिया कर्मी रोशन वैद्य को अंश बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के बाहर ऑटो स्टैंड के पास खड़ा मिल गया। साइकिल चलाता हुआ 9 वर्षीय बालक बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। उसके सकुशल मिल जाने के बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई तो परिजनों ने भी राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि राजकिशोर नगर निवासी छोटू सेलरकर का 9 वर्षीय पुत्र आज सुबह अचानक गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस और चाइल्डलाइन भी उसकी तलाश कर रही थी। अच्छी बात यह है कि अंश के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और वह सकुशल मिल गया है और अपने परिजनों तक भी पहुंच चुका है।