अनिल सिंह चंदेल रायपुर के मारुति सोल्टीयर खम्हारडीह में रहते हैं और पेशे से गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है ।उनका कार्यालय फरिश्ता कंपलेक्स जी ई रोड में स्थित है ।उनकी गाड़ी मिनकेतन साव चलता था। 24 जनवरी को बीना मालिक को सूचित किये उनका ड्राइवर मिनकेतन साव उनका दो पहिया वाहन और कार में मौजूद नगद रकम लेकर फरार हो गया था, जिसकी शिकायत मौदहा पारा थाने में की गई थी। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपी ड्राइवर मिनकेतन साव की तलाश कर रही थी, साइबर सेल की मदद से उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी की, जिसके बाद पुलिस के हाथ मिन केतन साव लगा, किसके कब्जे से दोपहिया वाहन और करीब 40,000 रुपए बरामद किए गए है। मिन केतन साव मूलत पुसौर रायगढ़ का रहने वाला है, जिसने अपने ही मालिक के घर चोरी की थी, जिसे मौहदा पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।