
आलोक

परिवार के ऐतराज के बावजूद युवक घर में घुसकर बेटी के साथ कर रहा था बातचीत। मना करने पर युवक ने मां पर कर दिया चाकू से हमला। यदुनंदन नगर में रहने वाली साबिरा अली का परिवार कुछ समय पहले तालापारा में रहता था। इस दौरान उनकी बेटी और मोहल्ले के ही युवक मोहम्मद अली में करीबी थी। बाद में सबिरा अली का परिवार तिफरा यदु नंदन नगर में शिफ्ट हो गया। इस दौरान मोहम्मद अली बार-बार सबीरा बेटी को फोन और मैसेज कर परेशान करता था। घर वालों ने उसे कई बार समझाइश दी थी लेकिन वह मान नहीं रहा था।
शनिवार दोपहर मोहम्मद अली एक बार फिर यदुनंदन नगर सबीरा अली के घर में घुस गया और उनकी बेटी से जबरन बातचीत करने लगा।

इसे देखकर सबीरा ने मना किया तो गुस्साए मोहम्मद अली ने चाकू निकालकर महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू महिला के हाथ में लगा और वह खून से लथपथ हो गई। हमले के बाद महिला ने शोर मचाया जिसके बाद मोहम्मद अली ने भागने की कोशिश की। शोर सुनकर मोहल्ले के युवक इकट्ठा हो गए थे। जिन्होंने दौड़कर मोहम्मद अली को पकड़ लिया। पहले तो उसकी जमकर खातिरदारी की और फिर 112 को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट में घायल मोहम्मद अली के साथ सबीरा अली को भी सिम्स में भर्ती किया गया है।
