एन.ई.आई सचिव जी मधु बाबू ने बताया आज के मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री टी.के.चंदेल थे एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज कार्मिक विरुद्ध विद्युत के मध्य एकमात्र मैच खेला गया। विद्युत ने यह मैच आसानी से अपने पाले में किया। विद्युत ने यह मैच 7-0 से जीत लिया जिसमें प्रकाश लिंडा एवं बिमल कश्यप ने दो-दो गोल किया। मैन ऑफ द मैच प्रकाश लिंडा को चुना गया। विद्युत ने दो मैच में 4 अंक अर्जित किया। निर्णायक की भूमिका पी. सुमन, पी. वर्षा एवं नंदिता ने मैच सम्पन्न कराया।
कल एक मैच खेला जाएगा जो
3:00 बजे एस&टी/कंस्ट्रक्शन विरुद्ध ऑपरेटिंग के मध्य खेला जाएगा ।