आलोक
ओ एल एक्स पर महंगी बाइक का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने के लिए पहुंचा नाबालिग बाइक लेकर फरार हो गया। उसलापुर वैष्णवी विहार निवासी गोकुल बंजारे ने अपनी केटीएम बाइक क्रमांक सीजी 12 ए आर 8684 को ओएलएक्स में बिक्री के लिए डाला था। एक नाबालिक बाइक खरीदने मंगला चौक पहुंचा था। बाइक ट्रायल के नाम पर वह महंगी बाइक लेकर फरार हो गया, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उसलापुर ओवर ब्रिज के नीचे केटीएम बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है , तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और नाबालिक को पकड़ा। नाबालिग ने बताया कि 4 सितंबर को उसने मंगला चौक से केटीएम बाइक चोरी की थी। नाबालिक के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।