

ग्राम कटई, चौकी चन्नू तहसील एवं थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा निवासी 47 वर्षीय श्रीमती अंगा बाई वर्मा 23 नवंबर 2022 बुधवार सुबह से गायब है । वह सुबह 10:00 बजे अपने घर से मुर्रा नांदघाट गांव जाने निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने हर मुमकिन जगह तलाश की, जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजनों ने अपना नंबर जारी करते हुए आम लोगों से अपील की है कि श्रीमती अंगा बाई वर्मा के बारे में किसी तरह की भी जानकारी मिलने पर नजदीकी थाना, पुलिसकर्मी या फिर इन नंबरों पर सूचित करने की कृपा करें

रिंकू वर्मा – 79 8709 9625
हरि वर्मा- 79 74 883682
लक्ष्मण वर्मा 6268 103506
