

एन.ई.आई सचिव जी मधु बाबू ने बताया आज इंजीनियरिंग विरुद्ध विद्युत विभाग के मध्य शानदार मैच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री ए.वी.एस. नेहरू ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। दोनों ही टीमें पूर्व में इस प्रतियोगिता को जीत चुकी है और अपने प्रथम मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी। एक और इंजीनियरिंग की टीम में रविंद्र दीप, विजय आनंद डाडेल एवं संतोष कुमार बिट्टी जैसे सेक्र्सा के पूर्व अनुभवी खिलाड़ी खेल रहे थे, वही विद्युत विभाग की ओर प्रकाश लिंडा, सुभाष मुंडिया, रमन कुमार, सतीश चंद्रा ने सूझबूझ और तालमेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। अंततः यह मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।

निर्णायक की भूमिका में ई.सुनील राव, पी. सुमन, पी. वर्षा एवं रश्मि ने मैच सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी वाई सत्य राव, रंजन सिंघा, पी. टी. राजू, छोटू मसीह, रघु आदि उपस्थित थे।
कल दो मैच खेले जाएंगे, पहला मैच 1:30 बजे इंजीनियरिंग विरुद्ध पीसीई एवं दूसरा मैच
3:00 बजे ऑपरेटिंग विरुद्ध मैकेनिकल के मध्य खेला जाएगा ।
