मुंगेली जिला औषधि विक्रेता संघ के दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह में ड्रग अधिकारियों ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली जिला औषधि विक्रेता संघ का दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन लोरमी स्थित मंगलम भवन में किया गया, जहां मुंगेली जिले के दवा विक्रेताओं के साथ विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए। इस मौके पर एडिशनल ड्रग कंट्रोलर रविंद्र गेंदले, औषधि निरीक्षक रत्नेश बालाजी बारगाह, महेंद्र देवांगन, नव पदस्थ किरण सिंह और आशीष पांडे उपस्थित रहे। औषधि विक्रेता संघ जिला मुंगेली के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, सचिव विवेक केसरवानी, सुरेश केसरवानी, निश्चल गुप्ता ,गोविंद देवांगन , जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ यहां भगवान धन्वंतरि की पूजा और गायत्री मंत्र पाठ से किया गया। जिसके बाद सर्वे भवंतू सुखिनः के मूल मंत्र के तहत विश्व कल्याण और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। मुंगेली जिले के दवा विक्रेताओं को संबोधित करते हुए विभागीय अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दवा विक्रेताओं की भी अहम भूमिका है। व्यापार के साथ उनसे नियम कायदों के पालन करने की भी अपेक्षा की जाती है। खासकर प्रतिबंधित शेड्यूल एच की दवा बिना प्रिसक्रिप्शन के नहीं उपलब्ध कराने, गर्भपात कीट जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं देने जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है। इधर प्रतिबंधित नशीले ड्रग के कारोबार में भी दवा विक्रेताओं के शामिल होने की बात सुनी जाती है। इसे लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। साथ ही दवा विक्रेताओं की जिम्मेदारी है कि वे सभी लेनदेन का पूरा ब्यौरा अप टू डेट रखें ,ताकि जांच के दौरान वे अपना पक्ष बेहतर ढंग से रख सके। इस अवसर पर वरिष्ठ दवा विक्रेता गोविंद देवांगन ने कहा कि भले ही नशीले और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का आरोप कई बार खुदरा दवा विक्रेताओं पर लगता है लेकिन इसके पीछे बड़ी भूमिका झोलाछाप डॉक्टर और अन्य लोगों की होती है। उस पर भी नकेल कसने की आवश्यकता है ।


दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह के दौरान मुंगेली में नव पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर किरण सिंह का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। स्वरुचि भोज से पहले यहां आगामी महीने में जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा पूरी ट्रिप की योजना का भी प्रस्ताव पेश किया गया जिस पर सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने हर्षध्वनि से अपनी सहमति दर्ज करायी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुंगेली जिले के दवा विक्रेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!