देर रात बुधवारी बाजार के पास घूम रहे तीन संदिग्ध पकड़ाये तो वहीं देवरी खुर्द मंगल विहार में अपने ही परिवार जनों को चाकू दिखाकर डराने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार

आकाश मिश्रा

तोरवा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बुधवारी बाजार के पास कुछ संदेहास्पद लोगों को देखा । इसके बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। देर रात पेट्रोलिंग टीम को बाजार के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति नजर आए । इनमें शहडोल अमलाई निवासी संदीप केसरवानी, शिवम सोनी और अंकित राय शामिल थे, जब पुलिस ने उनसे पूछा कि वे इतनी रात को बुधवारी बाजार में क्यों घूम रहे हैं तो वे कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए । इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

इसी तरह तोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर अपने ही परिवार जनों को डराने वाले आरोपी देवरी खुर्द मंगल विहार निवासी अनिल कोरी को भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगल विहार के सामने अनिल कोरी चाकू दिखाकर अपने ही परिवार वालों को डरा रहा है। तुरंत पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!