

थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर सब्जी मण्डी तिफरा के पास मोटर सायकल टीवीएस ईएलएस क्रमांक सीजी10 बीडी 4268 मे सवार 02 व्यक्ति को रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. अशोक कुमार कोरी पिता स्व. केजूराम उम्र 48 वर्ष 2. कृष्णा निषाद पिता दल्लू राम निषाद उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी बरछापारा परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का होना बताये। संदेही के मोटर सायकल की तलाशी लेने पर गाडी के डिक्की अंदर 40 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 7.200 लीटर कीमती 3200 रूपये जप्त कर दोनो आरोपी के विरूघ्द धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आज दिनांक 19.11.2022 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 610 शोभित केवट आरक्षक संजय यादव, शशिकांत जायसवाल एवं जितेन्द्र जाघव की अहम भूमिका रही।
