घर घर पहुंची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि टीम और लोगों को दी गई कानूनी जानकारी

बिप्लब कुण्डू–13.11.22

पखांजुर–
जिला न्यायालय कांकेर विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के अध्यक्ष योगेश पारिक के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर डायमंड कुमार गिलहरे के आदेशानुसार 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 के अन्तर्गत कानूनी जागरूकता व नागरिकों का सश्क्तिकरण अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में, शहरो के पिछड़े क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा प्राधिकरण के द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सहायता के बारे में जानकारी दी गई ।इसके लिए कुल तीन टीमें गठित कि गई थी।
(1) कांकेर प्रतिधारक अधिवक्ता सागर गुप्ता , विधिक स्वयं सेवी वर्षा पोया ।
(2) भानुप्रतापपुर अधिवक्ता राजेश तिवारी विधिक स्वयं सेवक अरविंद सलाम।
(3) पखांजुर अधिवक्ता गिरीश, विधिक स्वयं सेवक बिष्णु डे ।


कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 13/11/2022 को ग्राम पंचायत गोविंदपुर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि परिवार न्यायालय न्यायाधीश नारायण सिंह , विशिष्ट अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डायमंड कुमार गिलहरे, मजिस्ट्रेट अल्लिंदम,जिला शिक्षा अधिकारी मिरे , केंद्रीय संचार विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता शर्मा , यूनिसेफ जिला समन्वयक रेहाना तबस्सुम, विधिक स्वयं सेवी वर्षा पोया,सरपंच महोदया,उप सरपंच, शिक्षकगण,ग्रामीण एवं छात्रावास के बच्चे उपस्थित थे। समापन समारोह के दौरान बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा बच्चों को मोटरयान अधिनियम,सायबर अधिनियम,पाक्सो अधिनियम, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, महिला अधिकार व मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय श्वेता शर्मा व यूनिसेफ़ जिला समन्वयक रेहाना तबस्सुम ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए जागरूकता का महत्व व पोषण, स्वछता के विषय मे बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!