

जिले की पुलिस चोरी पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में कबाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। मस्तूरी थाना को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम कोहरौदा में रहने वाला संतोष भास्कर अपने घर की छत के ऊपर लोहे का पाइप और अन्य लोहे का चोरी का सामान रखा है। सूचना पर हमराह स्टाफ ने छापा मारा तो आरोपी के कब्जे से 24 नग लोहे का पाइप, हैंडपंप में उपयोग करने वाले 16 नग लोहे चेली मिला जो मकान निर्माण में उपयोग किया जाता है। साथ ही 65 फीट प्लास्टिक का 1 इंची पाइप भी मिला जो सबमर्सिबल पंप में उपयोग किया जाता है। चोरी के सामान होने के संदेह में पुलिस ने मस्तूरी कोहरौदा निवासी संतोष भास्कर को गिरफ्तार किया है।