
बिलासपुर।

रविवार दोपहर करीब 2 बजे लूथरा शरीफ रोड में ग्राम हिन्डा खाड़ा मोड़ पूल के पास अनियंत्रित कार पानी में समा गई
पंडित अमित मिश्रा बलौदा निवासी अपने किसी काम को निपटा कर वापस लूथरा बलौदा की ओर अपने घर लौट रहे थे । इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो कर रोड से 20 फ़ीट नीचे गहरे गड्ढे मे गिर गयी, जिसमे पानी भरा हुआ था ।
उस वक़्त वो फसे हुए उसी कार में थे ।
संजोग से उसी वक्त वहां से लूथरा शरीफ दरगाह के बिल्कुल सामने रहने वाले
अब्दुल रहमान बेग , और उनके साथी मोहम्मद शाकिर सीपत से लौट रहे थे। हादसा अपने सामने देखते ही अपनी जान की परवाह किये बगैर दोनों गहरे पानी मे कूद पड़े और कार में फसें दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई ।।उसके तुरंत बाद कार में पानी भर गया। और कार लगभग डूब गई। यानी कुछ पल की देरी भी अमित मिश्रा और उनके साथी के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। इधर रहमान बेग और मोहम्मद शाकिर के इस नेक कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है ,जिन्होंने अनजान व्यक्तियों के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और कौमी एकता की मिसाल पेश की।
