एसईसीएल में अधिकारी संघ का चुनाव सम्पन्न, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

कोल माइंस ऑफिसर एसोशिएशन सीएमओएआई की एस ई०सी०एल० शाखा के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्यालय बिलासपुर में शपथ दिलाई गई। इस हेतु कार्यक्रम वसंत विहार स्थित रवींद्र भवन में आयोजित किया गया जिसमें एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल तथा निदेशक वित्त श्री जी श्रीनिवासन मुख्य अतिथि रहे। सीएमओएआई एपेक्स के

पूर्व महासचिव श्री पी के सिंह भी उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथिके रूप में उपस्थित रहे। सीएमओएआईएसईसीएल शाखा की नई कार्यकारिणी निम्न है- प्रेसिडेंट एके पांडेय, जेनरल सेक्रेटेरी – गौरीशंकर प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट एके खुल्लर व अजय कुमार पंडित, ट्रेजरर चंद्रकांत पी, ज्वाईंट जेनरल सेक्रेटरी श्री सम्भ्रांत पांडेयएवं श्री तिलकराज ज्वाईंट ट्रेजरर-श्री अजय गुप्ता |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!