

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों का सुखद परिणाम चौकी चिल्फी में देखने को मिल रहा है दिनांक 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि को प्रार्थी नरेश कुमार यादव निवासी डिडौरी के हीरो एचएफ डिलक्स मो0 सा0 क्रमांक CG 28H5827 कीमती 50,000/ रूपये एवं दिनांक 16.10.2022 की दरम्यानी रात्रि को प्रार्थी राजेन्द्र साहू निवासी डिडौरी के किराना दुकान से किराना सामान एवं नगदी रकम जुमला कीमती 21000/ रू नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । प्रर्थीगणों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी चिल्फी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अविलंब अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक मुंगेली चन्द्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डे, पुलिस उप अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही से आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीरो का जाल बिछाया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर मण्डी प्रांगण डिडौरी में दबिश दिया गया, मण्डी प्रांगण में संदिग्ध हालत में दुल्लापुर का शांतिर नकबजन धनीराम मरकाम मिला, जिससे बारीकी एवं हिकमतअमली से पुछताछ करने पर उक्त बाइक एवं किराना सामान नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया और अपने दुल्लापुर स्थित मकान में छिपाकर रखे हीरो एचएफ डिलक्स मो0 सा0 क्रमांक CG 28 1 5827 एवं किराना सामान कुल कीमती 59,500 / रूपये आरोपी धनीराम मरकाम निवासी दुल्लापुर चौकी खुडिया थाना लोरमी के कब्जे से जप्त किया गया और आरोपी को धारा सदर में गिरफतार कर माननीय न्यायालय लोरमी में पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिल्फी सहा0 उप निरी0 सुशील कुमार बंछोर, प्र. आर. केकम सिंह आहिरे एवं आर. नमित सिंह ठाकुर, ईश्वर मरावी, गणेश परस्ते की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।
