दीपावली और छठ के मद्देनजर एसएसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, निर्देश के बाद बाजार में पैदल गश्त के लिए निकली पुलिस ने व्यापारियों को दिए निर्देश, बेतरतीब खड़े वाहनों पर की कार्यवाही

आलोक मित्तल

दीपावली के लिए बाजार पूरी तरह सज कर तैयार है। पुष्य नक्षत्र से ही खरीददारी आरंभ हो चुकी है। इसके बाद लगातार बाजार में रौनक बनी हुई है ।अभी तो धनतेरस पर बाजार में बूम आना है, इसके लिए गांधी चौक से लेकर देवकीनंदन चौक तक बाजार में भीड़ भाड़ नजर आ रही है । इसी बीच गुरुवार को दुर्ग में ज्वेलरी शॉप में बड़ी डकैती हुई, जिसके मद्देनजर बिलासपुर में भी पुलिस टीम ने पैदल गस्त कर व्यापारियों को समझाइश दी।

इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें यातायात प्रबंधन के विशेष निर्देश दिए गए। इस दौरान बाइक पेट्रोलिंग, विजिबल पुलिसिंग और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। पार्किंग की विशेष व्यवस्था करने की बात कही गई। इस वर्ष पुलिस मैदान में पटाखा दुकान लगे हैं । पटाखा दुकान को सही और वैधानिक तरीके से नियंत्रित करने की बात भी पुलिस कप्तान ने कही है। सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखने व्यापारियों को समझाइश दी गयी है। ज्वेलरी शॉप के निकट सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। हर थेन के लिए पृथक से त्यौहार के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है।
पटाखा व्यापारियों को भी सतर्कता बरतने और लाइसेंस लेकर ही पटाखा बेचने के निर्देश दिए गए हैं।

छट पर्व के लिए भी निगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय करके व्यवस्था के लिए योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


गुरुवार को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू थाना प्रभारी प्रदीप आर्य निरीक्षक यातायात सुनील तिर्की और सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ ने सिम्स चौक से गांधी चौक तक पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। सराफा दुकानदारों को सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और गार्ड रखने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान सड़कों पर बेतरतीब खड़े 22 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई ।सभी से पार्किंग स्थल पर ही वहन रखने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!