

सूर्योपासना का महापर्व छठ इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी अरपा छठ घाट तोरवा में आरंभ हो चुकी है। समिति के सदस्यों में कार्यों का बंटवारा होने के बाद अब घाट की सफाई बड़े पैमाने पर हो रही है। बुधवार को सफाई कार्य का जायजा लेने महापौर रामशरण यादव भी तोरवा छठ घाट पहुंचे ।जहां उन्होंने सफाई में लगे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए तो वही छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की।

छठ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र दास ने बताया कि छठ महापर्व का आरंभ इस वर्ष 28 अक्टूबर से होगा। इस दिन नहाए खाए और अरपा मैया की संध्या आरती होगी। 29 अक्टूबर को खरना है। 30 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर को सुबह का सर्घ्य भगवान सूर्य देव को अर्पित की जाएगी।
फिलहाल घाट की सफाई चल रही है। नगर निगम बिलासपुर द्वारा घाट को दो जेसीबी और 30 कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं ,जो नदी से गाद, विसर्जित प्रतिमाओं के अवशेष , कीचड़ प्लास्टिक कचरा आदि निकाल रहे हैं। इनकी सफाई के पश्चात नदी के पानी को एक बार छोड़ा जाएगा ताकि उसमें मौजूद जलकुंभी बह कर आगे चले जाए । इसके बाद नदी को भरा जाएगा।

कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र दास ने बताया कि छठ पूजा समिति के कार्यालय का उद्घाटन भी रविवार को हुआ। इसी के साथ समिति ने जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, महापौर को पत्र लिखकर सफाई व्यवस्था में सहयोग की मांग की थी, जिसमें निगम ने सफाई आरंभ कर दी है। बुधवार शाम को इसी मुद्दे पर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से भी समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा , कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र दास, सचिव अभय नारायण राय, संरक्षक एसपी सिंह समेत कई पदाधिकारी विस्तार से चर्चा करेंगे। मंथन सभाकक्ष में होने वाली इस बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुख मौजूद होंगे जिसमें सीएसईबी, जल संसाधन विभाग लोक, निर्माण विभाग, नगर सेना, नगर निगम, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे।
छठ पूजा के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुनानक चौक से छठ घाट पुल तक सड़क मरम्मत का भी काम किया जाएगा, ताकि पैदल पहुंचने वाले व्रत धारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो । वही पार्किंग व्यवस्था को लेकर यातायात विभाग अपनी तैयारी कर रहा है।

छठ पूजा के मद्देनजर घाट पर 7 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं । सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। कोई दुर्घटना ना हो इसलिए पटाखा जोन अलग से बनेगा। व्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए भी स्थान बनाए जाएंगे । लोगों की मदद और व्यवस्था बनाने सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक, गार्ड, पुलिस के जवान , लाइफगार्ड और मेडिकल स्टाफ छठ घाट पर मौजूद रहेंगे।
डॉक्टर धर्मेंद्र दास ने S भारत न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि छठ पर्व बिहार और उत्तर भारत का पर्व है, लेकिन बिलासपुर के सबसे बड़े घाट पर पूरा शहर उमड़ता है और अब यह किसी एक प्रांत का पर्व नहीं रह गया है । स्थानीय लोगों में भी छठ पर्व को लेकर अपार उत्साह है ।यही कारण है कि छठ पूजा समिति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझती है और यहां पहुंचने वाले व्रत धारी एवं सामान्य नागरिक निराश ना हो इसके लिए छठ पूजा समिति चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटी हुई है, जिसमें जिला और पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे महापौर रामशरण यादव ने भी हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है।
