
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू -16.8.22

पखांजूर—
ग्राम पंचायत कांदाड़ी के आश्रित ग्रामों के ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत सीतराम के आश्रित ग्रामों के ग्रामीण प्रति वर्ष वर्षा होने से कोटरी नदी पानी से भर जाने के कारण ग्रामीण अपने गाड़ियों को उस पार ना लेकर नदी किनारे झोपड़ी बनाकर गाड़ियों को रख देते है। जिससे इस बार अत्यधिक बारिश होने के कारण जहां गाड़ियों को रखने के लिए झोपड़ी बनाए थे उसे अधिक बाढ़ को बढ़ते देख पहले ही ASYU की टीम मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को डूबने से बचाया। साथ ही गाड़ियों का हेंडील लॉक होने से ASYU की टीम ने परेशानियों का सामना करते हुए निकलना पड़ा
, इस दौरान ASYU सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरुटी, उपाध्यक्ष मनेश उसेंडी, राजेश पद्दा, सुरेश पद्दा, सम्पत पद्दा आदि उपस्थित रहे साथ ही बेचाघाट के ग्रामणी भी उपस्थित रहे हबिल कुजूर, सुखराम पद्दा ओर अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
