
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली के ग्राम झगड़हट्टा में गुरुवार शाम को खेत में बोरी में बंद मिली बालिका की लाश को सुलझाने के करीब मुंगेली पुलिस पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि 1 दिन पहले खेत में पड़ी बोरी में एक 7- 8 साल की बच्ची की लाश मिली थी, जिसके चेहरे मुंह और नाक से खून रिस रहा था। उसकी हत्या की आशंका जाहिर की गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस आश्वस्त थी कि बच्ची के साथ बलात्कार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस के लिए असली मुसीबत यह थी कि बच्ची के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल रही थी।

कोतवाली पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदा मामलों की तलाश की। इसी दौरान पता चला कि इलाके की बच्ची संध्या कुर्रे की ही लाश पुलिस को खेत में मिली थी। संध्या की मां लक्ष्मी कुर्रे ने कुछ समय पहले भरवा गुड़ान निवासी मनोज गोड़ से विवाह किया था, संध्या भी अपनी माँ और सौतेले पिता के साथ ही रहती थी। पता चला कि गैर जात में बिवाह करने के कारण मनोज को अपना गांव गोड़ करुपान त्यागना पड़ा था।बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले लक्ष्मी की भी मौत हो गई । वहीं यह भी पता चला है कि संध्या कुर्रे लगातार बीमार रहती थी। उसका इलाज करा करा कर उसका सौतेला पिता तंग आ चुका था , इसीलिए संध्या कुर्रे से पिंड छुड़ाने के लिए ही उसने उसकी हत्या कर उसकी लाश को बोरी में बंद कर फेंक दिया। पुलिस सौतेले पिता को तलाश कर मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द ही मुंगेली पुलिस इस मामले को सुलझा लेगी। सोनार पारा चोरी की गुत्थी सुलझाने के बाद यह मुंगेली कोतवाली पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी होगी।
