
आकाश दत्त मिश्रा

शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करने वाले आरोपी वीरेंद्र नट को लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला संबंधी अपराधों में पुलिस लगातार संवेदना बरत रही है। इसी दौरान ग्राम कोलिहा थाना फास्टरपुर में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि गांव का विरेंद्र नट लंबे वक्त से शादी का वादा कर उसका लगाता दैहिक शोषण कर रहा है। अब गर्भवती हो जाने पर भी वह शादी से इंकार कर रहा है। इसके बाद महिला ने उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई । मुखबिर से सूचना मिली कि वीरेंद्र अपने ही गांव में छुपा हुआ है। खास बात यह है कि रिपोर्ट दर्ज करने के 2 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
