गांव में अवैध शराब और खड़खड़िया नामक जुआ के खिलाफ एसीसीयू की कार्यवाही

एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि थाना पचपेड़ी के पास ग्राम सोन लोहर्सि में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है, तो वहीं इस इलाके में खड़खड़िया नामक एक देसी जुआ भी खिलाया जा रहा था। इस सूचना के बाद एक टीम मौके पर पहुंची, जिसने सोनलोहरसी निवासी कैलाश साहू के कब्जे से 134 पाव देसी विदेशी महुआ शराब तथा ₹19,610 बरामद किया।
इसी दौरान ग्राम सोनलोहरसी में ही आरोपी धनंजय साहू को खड़खड़िया नामक जुआ खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके कब्जे से नगदी रकम ₹5550 मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट तथा जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। गांव में कुछ लोग जुआ खिलाने के नाम पर लोगों को ठगते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!