रविवार रात10:00 से 11:00 के मध्य चार युवक लूडो खेलने के नाम पर गुरुनानक चौक के पास में झगड़ा कर रहे थे इसी दौरान थाना तोरवा की पेट्रोलिंग वहां पर पहुंची। विवाद करने वाले लोग पेट्रोलिंग देखकर भागने लगे जिन्हें पकड़ा गया। इस झगड़ा के संबंध में ये लोग तथा इनके परिजन रिपोर्ट नहीं करना व आपस में समझैता कर लेना बताए परंतु आम मार्ग पर झगड़ा कर शांति भंग किए जाने पर थाना तोरवा द्वारा उक्त युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
नाम -1.आशीष नायक पिता डैनी नायक उम्र 21 साल पता देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर
2.आकाश नायक पिता डैनी नायक उम्र 19 साल पता देवरीखुर्द थाना तोरवा
3.प्रीतम सूर्यवंशी पिता तुलसीराम सूर्यवंशी उम्र 22 साल
4.रजजन सूर्यवंशी पिता राजेश सूर्यवंशी उम्र 19 साल साकीनान शिव मंदिर के पास सूर्यवंशी मोहल्ला थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़