प्रकाश साहू नागदा निवासी के चचेरे भाई जगदेव उर्फ राजा साहू ने अपने साथी सूरजपाल, शिवम चौहान और एक नाबालिक के साथ मिलकर पुरानी रंजिश रखते हुए गाली गलौज करते हुए ना सिर्फ मारपीट की थी, बल्कि प्रकाश साहू के सर में चाकू से सांघातिक हमला भी किया था। इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शिवम चौहान फरार था , जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। आखिरकार शिवम चौहान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में पुलिस पहले ही लखन साहू और सूरजपाल को गिरफ्तार कर चुकी है।