मुक्ताकाश में मना शरदोत्सव-बिलासा कला मंच का आयोजन


बिलासपुर:-शरद पूर्णिमा में सम्पूर्ण कला के साथ निखरे चाँद के आगोश में खुले परिवेश में बिलासा कला मंच का 30 वाँ शरदोत्सव ग्राम बहतराई में आयोजित हुआ।मंच के संरक्षक डॉ अजय पाठक के बहतराई स्थित फॉर्म हाउस में बिलासा कला मंच के शरद उत्सव पर मंच के सदस्यों ने अपने सुमधुर गीतों को संगीतमय गाकर वातावरण को मधुरिम बना दिये।मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने उपस्थित सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सबके इस मंच के साथ जुड़ाव और लगाव के कारण ही हम लगातार इस आयोजन को कर पा रहे हैं। गुलाबी ठंड और बरसती ओस के बीच शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमेंडॉ अजय पाठक, राजेंद्र मौर्य,देवधर महंत,डॉ सुधाकर बिबे,सतीश पांडे,केवलकृष्ण पाठक,डॉ जी डी पटेल,सनत तिवारी,मथुरा प्रसाद,श्रीमती बसंती वर्मा,रश्मि रामेश्वर गुप्ता,श्रीमती संगीता तिवारी,मनोहरदास मानिकपुरी, चतुर सिंह,डॉ प्रदीप निरनेजक,रवींद्र पांडे,श्रीकुमार पांडेय, सुमीत शर्मा,बिनु सिंह ने अपने बेहतरीन कविताओं और गीतों से से श्रोताओं को विभिन्न रसों से सराबोर कर दिया।उपस्थित श्रोतागण अमृतरूपी खीर का आनंद लेते हुए देर रात तक कविताओं का आनंद लेते रहे ।इस अवसर पर उपस्थित मातृ शक्तियों श्रीमती कमलेश पाठक,मधु मौर्य,मंजू यादव, सीमा पांडे,शोभा बिबे सहित सभी ने अनूठे अंदाज में गीतों की प्रस्तुति दिए।कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश देवरस, राघवेंद्रधर दीवान,डॉ विनोद कुमार वर्मा, रामेश्वर गुप्ता,ओमशंकर लिबर्टी, यश मिश्रा, महेश भार्गव, महेंद्र साहू,देवानंद दुबे,अश्विनी पांडे,अजय तिवारी, नरेंद्र कौशिक,थानुराम लसहे,राजेन्द्र,श्यामकार्तिक, रवि,यशवंत साहू,धरम वीर साहू,शैलेष कुम्भकार, सुनील तिवारी,गोपाल यादव, नीलकमल सहित ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने और आभार प्रदर्शन अश्वनी पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!