मुंबई-हावड़ा मेल में सफर के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ी, बिलासपुर पहुंचने से पहले मौत


बिलासपुर।
मुंबई-हावड़ा मेल से यात्रा कर रही एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने से बिलासपुर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम महवा निवासी रामधारी मुंबई में कारपेंटर का काम करते हैं। उनकी पत्नी संगीता भी उनके साथ मुंबई में रहती थीं। कुछ दिनों से संगीता की तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए रामधारी उन्हें गांव छोड़ने के लिए शुक्रवार को मुंबई-हावड़ा मेल से रवाना हुए थे।
सफर के दौरान भाटापारा स्टेशन पर दोनों ने समोसा खाया, जिसके बाद संगीता की हालत और बिगड़ गई। उनकी सांस तेज चलने लगी और वे असहज महसूस करने लगीं। रामधारी ने बिलासपुर पहुंचकर पत्नी का इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन स्टेशन पहुंचने से पहले ही संगीता बेहोश हो गईं।
ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच की, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!