आरपीएफ बिलासपुर द्वारा बच्चे का खोया बैग सुपुर्द कर चेहरे पर लाया मुस्कान

दिनांक 22.05.2022 को गाडी संख्या 18237 छत्तीसगढ़ एक्स. मे पी.एन.आर. संख्या 6600962352 के तहत मंजीत बिलासपुर से सरहंद तक यात्रा कर रहे थे , गाड़ी बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 मे आयी थी एवं उक्त यात्री सौ लोगो के ग्रुप मे यात्रा कर रहे थे तथा सामान चढाते समय जल्दबाजी मे स्टेशन पर ही अपना 01 नग ब्राउन रंग का ट्राली बैग प्लेटफार्म पर छूट गया था गाड़ी छूटने पर प्लेटफार्म ड्युटी मे तैनात बल सदस्य आ. सपन कुमार के द्वारा बैग को लावारिस हालात मे देखकर आसपास पूछताछ की गयी तो किसी के द्वारा कुछ जानकारी नही मिल पाया तब बैग को आरपीएफ पोस्ट मे लाकर टी.ए. ड्यूटी मे जमा किया गया । यात्री द्वारा उनके सहयात्री से रेसुब पोस्ट बिलासपुर का नंबर लेकर रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे फोन के माध्यम से संपर्क कर घटना से अवगत कराया गया। आज दिनांक 03.06.2022 को उक्त यात्री की पत्नी परिजन नाम रश्मीत कौर मल्होत्रा निवासी-पुराना थाना निखार स्टाइल स्टेशन , हनुमान मंदिर के पास तखतपुर,थाना- तखतपुर, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे अपने बच्चे के साथ उपस्थित हुए एवं अपने बैग की पहचान की व बैग मे उस बच्चे का कपड़ा तथा खिलौने और डेली यूज के प्रोडक्ट थे जिसकी पुष्टि की गयी व सामान को चेक कर सही सलामत सुपुर्द किया गया। बच्चा अपने खोए सामान को फिर से पाकर बहुत प्रसन्न हुआ सामानों की अनुमानित कीमत 5000/-रू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!