बरसों पुराना सपना हुआ पूरा, बीएसएफ ने छात्राओं को प्रदान किए कंप्यूटर और प्रोजेक्टर

पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू   

कोयलीबेड़ा। शिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत बीएसएफ 4थी वाहिनी कोयलीबेड़ा ने कन्या माध्यमिक शाला कोयलीबेड़ा में कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर प्रदान किये । 
कन्या माध्यमिक शाला के छात्राओं की बरसों पुरानी मांग थी कि आधुनिक शिक्षा के लिये कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर की महती आवश्यकता है जिस पर बीएसएफ 4थी वाहिनी को अपनी मांग बताई थी जिस पर बीएसएफ की 4थी वाहिनी ने स्कूल में कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर प्रदान किये हैं। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित अतिथियों को प्रभावित किया। इस दौरान 4थी वाहिनी बीएसएफ के समादेष्टा योगेश कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से हर मंजिल पाई जा सकती दूरस्थ स्कूलों में शिक्षा के प्रति जो ललक है इसे निखारने की आवश्यकता है आज हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है और पुरुषों से किसी भी अवसर पर कंधे से कंधा मिलाकर और अपनी चुनौती को बरकरार रखा है। जीवन मे महिला और पुरूष जीवन गाड़ी की दो पहिये हैं जो लगातार जीवन पथ पर अग्रशर हैं । आप सभी बच्चियां भी जमकर मेहनत करें नई मुकाम हासिल करें। क्षेत्र का और अपने माता पिता का नाम रौशन करें यही हमारी शुभकामनाएं हैं। यह कम्प्यूटर और प्रोजेकटर आपको शिक्षा की एक नई परिभाषा प्रदान करेगी। 
 सुरेश कुमार (टू आईसी),विनोद सिंह (डिप्टी कमांडेंट), पंकज कुमार मलखानी (डिप्टी कमांडेंट) के अलावा कोयलीबेड़ा नवनियुक्त सरपँच रैमोतिन पुजारी , दुलसा पटेल, पुसउ पटेल, जागेश्वर पुजारी,जयंत शांडिल्य,आई आर गोटा, निशा मंडावी व बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!