पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर,,,
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर वरिष्ठता सूची के पात्र व छूटे हुए वरिष्ठ सहायक शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति करने,आदेश क्रमांक 15699 दिनांक 08 फरवरी 2022 के तहत् प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत शिक्षकों को माह फरवरी 2022 से जुलाई 2022 तक कुल 6 माह के लंबित पदोन्नत पद का वेतन प्रदाय करने,कार्यालय स्तर पर लंबित उच्च परीक्षा अनुमति आदेश/कार्योत्तर अनुमति आदेश शीघ्र प्रसारित करनें,उच्च अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर व्यापम द्वारा सीधी भर्ती से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को उच्च स्तर का वेतन प्रदान करने, नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात लंबित वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री भुवन जैन को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में माननीय न्यायालय द्वारा प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला की पदोन्नति पर किसी प्रकार का स्थगन नहीं है तथा वरिष्ठता सूची में शामिल कई सहायक शिक्षकों की पदोन्नति शिक्षक माध्यमिक शाला के पद पर होने के कारण उनके द्वारा माध्यमिक शाला के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत कई सहायक शिक्षकों द्वारा अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है, रिक्त पदों की अद्यतन गणना कर वरिष्ठता सूची के पात्र एवं छूटे हुए वरिष्ठ सहायक शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति की करने,फरवरी 2022 में प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत शिक्षकों को कोयलीबेड़ा सहित अन्य विकासखंडों में फरवरी 2022 से जुलाई 2022 तक कुल 6माह के पदोन्नत पद का लंबित वेतन भुगतान का एरियर्स प्रदान करने, कार्यालय स्तर पर लंबित उच्च परीक्षा अनुमति आदेश/कार्योत्तर अनुमति आदेश शीघ्र प्रसारित करने,उच्च अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर व्यापम द्वारा सीधी भर्ती से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को उच्च स्तर का पूर्ण वेतन प्रदान करने,नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने हेतु संगठन को आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में जिला पदाधिकारी राजेंद्र खुड़श्याम,पंकज बाजपेई,जिला विधिक सलाहकार वैभव मेश्राम,नितेश उपाध्याय,विकासखंड अध्यक्ष गोरखनाथ ध्रुव,सत्यनारायण नायक,धर्मराज कोरेटी,सचिव किशोर विश्वकर्मा,राजेश शर्मा,बोधन साहू,उपाध्यक्ष मुकेश जैन सहित हरि सौंदर्य,नीलू रजक,चिंतामणि यादव, योमन जैन उपस्थित रहे।