
आलोक मित्तल

ग्राम मोपका के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए प्रस्तावित मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन पर आपत्ति जाहिर की है । तहसीलदार द्वारा मोपका के वार्ड क्रमांक 47 और 48 में खसरा नंबर 1053/1 को मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए इश्तिहार जारी कर लोगों से दावा आपत्ति मांगी गई थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामकृष्ण कॉलोनी फेस 3 और हुगली गृह निर्माण समिति में रहने वाले लोगों ने इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि जहां पर कब्रिस्तान प्रस्तावित है वह एक रिहायशी इलाका है और यहां पर सैकड़ों परिवार अपने बच्चों के साथ रहते हैं। इस क्षेत्र में कब्रिस्तान बन जाने से बच्चों को तथा क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए इस भूमि को कब्रिस्तान के लिए आबंटित ना करने की मांग की गई है।
