

बिलासपुर में दुर्गा पूजा को लेकर जैसा उत्साह नजर आता है वैसा उत्साह आसपास में कहीं और नहीं दिखता। यहां पूरे 9 दिनों तक, विशेषकर सप्तमी से दशमी तक दुर्गा पूजा की धूम रहती है ।इसकी शुरुआत रेलवे क्षेत्र से हुई थी, जहां प्रवासी बंगालियों ने बंगाल पैटर्न पर दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी। यही कारण है कि आज भी रेलवे क्षेत्र में बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है, जहां पूरी तरह बंगाल की परंपरा का निर्वहन करते हुए देवी की आराधना की जाती है। इन दिनों मां दुर्गा पूरे शिव परिवार के साथ भक्तों को दर्शन देने आई है।

महा सप्तमी तिथि पर आम और खास सभी माता रानी के दरबार पर शीश झुकाने और उनका आशीर्वाद करने पहुंचे ।इसी क्रम में रेलवे क्षेत्र के भाजपा नेता और पूर्व पार्षद व्ही रामाराव भी बाराह खोली श्री सोलापुरी माता चौक स्टेशन रोड के दुर्गा पूजा में शामिल हुए , जहां उन्होंने आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। तो वही स्थित मां दुर्गा के मंदिर में भी भी दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे रामाराव ने क्षेत्र वासियों के साथ पूरे नगर और प्रदेश के लिए मंगल कामना करते हुए सभी को नवरात्र ,दुर्गा पूजा, दशहरा की शुभकामनाएं दी है।

