



नवरात्रि पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में नवयुवक माँ शेरावालिए दुर्गोत्सव समिति गोंड़पारा बिलासपुर द्वारा जजबा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर राजाराम मन्दिर गोंड़पारा गुरुद्वारे के पास शाम 6 से रात 9 बजे तक किया गया। शिविर में जमा किया जाने वाला ब्लड थैलेसीमिया पीड़ितों को निशुल्क दिया जाएगा।





