

बिलासपुर के देवकीनंदन दीक्षित सभागार में सूर्यांश शिक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर सांसद अरुण साव शामिल हुए। उनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और महापौर रामशरण यादव इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। शिक्षा का अलख जगाने, गांव गांव तक शिक्षा का प्रचार प्रसार करने एवं सूर्यांश समाज को शिक्षित करने के मकसद से किए जा रहे क्रियाकलापो पर यहां सारगर्भित चर्चा हुई, साथ ही जिला सूर्यवंशी समाज के चुने गए पदाधिकारियों का सम्मान भी समारोह के दौरान किया गया, जिसमें 18 सर्किल और 3 परिक्षेत्र के पदाधिकारी शामिल रहे।

प्रतिभा सम्मान के क्रम में यहां लेखन ,चित्रकला एवं नारी शक्ति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सूर्यांश शिक्षण गोष्ठी कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में समाज के प्रबुद्ध जन, अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक पदाधिकारी शामिल रहे।

