गंभीर अपराध के आरोपी को सकरी पुलिस ने किया चंद घण्टो के अंदर किया गिरफ्तार।

नाम आरोपी- राजा कौशिक पिता रामेश्वर कौशिक निवासी परसदा थाना सकरी जिा बिलासपुर छ.ग. दिनांक रिपोर्ट को थाना सकरी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेष कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का रहने वाला राजा कौशिक अपने मोबाईल नम्बर से उसकेे मोबाईल नम्बर में अश्लील मैसेज व अश्लील विडियों भेजकर परेशान कर रहा है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण सदर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा अपराध महिला संबंधी गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपी की गिरफतारी हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मंजूलता बाज के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सकरी द्वारा अपने स्टाफ के साथ प्रकरण के आरोपी राजा कौशिक पिता रामेश्वर कौशिक निवासी परसदा थाना सकरी जिा बिलासपुर छ.ग. का पतासाजी कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दिनॉक 02.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर विधिवत् माननीय न्यायालय में रिमाण्ड वास्ते पेश किया गया।

उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफतारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक म.प्र.आर. 119 संगीता नेताम, आर. मनीष साहू, रोशन साहू की विषेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!