

जप्ती :- देशी महुआ शराब 8लीटर नगदी रकम 200 रुपए जुमला कीमती 1000रुपया
1 अंकेश वर्मा पिता साधराम वर्मा उम्र 21 साल निवासी वर्मा पारा मोपका थाना सरकंडा
धारा :- 34. 1 (क). आबकारी एक्ट
जप्ती :- देशी महुआ शराब 3.5 लीटर नगदी रकम 150रुपए जुमला कीमती 600रुपया।
1 रामसिला धनवार पति स्व मंगलू धनवार उम्र 40 साल निवासी कुटीपारा मोपका थाना सरकंडा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्राय डे पर उ म नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू महोदया के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा द्वारा अलग_ अलग टीम के द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

