शिक्षक दिवस पर नारी शक्ति टीम ने प्रोफेसर दीवान से मिलकर किया उनका सम्मान

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर नारी शक्ति टीम बिलासपुर की सदस्य बिलासपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर अपने गुरु प्रोफेसर तरुणधर दीवान जी को पुष्प देकर उनके चरण स्पर्श कर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर नारी शक्ति टीम की ओर से नितिशा निकिता न्यास अमीषा छाया सहित दर्जनों नाइस सिटी टीम की समस्या उपस्थित रहे वे सभी अपने गुरु को अपने आदर्श मानकर अपने जीवन को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!