बिलासपुर के 25 वर्षों की परंपरा को नगर निगम बिलासपुर के द्वारा विलुप्त किया जा रहा था लेकिन लगातार विरोध और शहर वासियों की आस्था को देखते हुए अब लगता है कि नगर निगम अपने इस फैसले पर पुनः विचार करने का मन बना रहा है दरअसल बिलासपुर नगर निगम के द्वारा वर्षों से चली आ रही पुलिस ग्राउंड में नगर निगम की रावण दहन परंपरा को इस बार नहीं करने का निर्णय लिया था इसके पीछे वजह बताई जा रही थी कि निगम के पास आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ में नहीं है लेकिन इसका विरोध शहर वासियों के साथ नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा के द्वारा भी किया गया चौतरफा विरोध के बाद इस दिशा में पहल शुरू हुई और शहर वासी और नगर निगम में विपक्ष भाजपा ने पुलिस ग्राउंड में रावण दहन करने के लिए आवेदन किया तो वहीं शहर विधायक शैलेश पांडे ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मुद्दे से रूबरू कराया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसके लिए कलेक्टर चर्चा की जिसके बाद सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नगर निगम इस बार बी परंपरा का निर्वहन करते हुए रावण दहन करने की योजना बना रहा है मिल रही जानकारी के अनुसार नगर निगम 30 फीट तक का रावण का दहन कर सकता है

चौतरफा विरोध और आस्था को देखते हुए नगर निगम अगर या फैसला लेता है तो निश्चित तौर पर शहर वासियों की यह जीत मानी जा सकती है तो वहीं पूर्व विधायक अमर अग्रवाल ने भी नगर निगम के इस फैसले पर घोर आपत्ति दर्ज कराई और परंपरा का निर्वहन करने का आग्रह किया था हालांकि 1 से 2 दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि पुलिस ग्राउंड में रावण दहन होगा और अगर होगा तो किस तरह से व्यवस्था बनाई जाएगी नगर निगम बिलासपुर के द्वारा रावण दहन को लेकर जिस तरह से परंपरा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है वह उचित नहीं है भले ही पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण की वजह से आयोजन ना हो पाए हो लेकिन आप पाबंदी हटने के बाद यह जरूरी था कि नगर निगम इस आयोजन को करें क्योंकि शहर के बाकी स्थानों में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है तो वहीं नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिस तरह से आर्थिक बदहाली का हवाला दे रहे हैं वह न्याय उचित नहीं लगता इसलिए देर से ही सही अगर रावण दहन का फैसला नगर निगम ले लेता है तो बड़ी संख्या में शहरवासी रावण दहन का आनंद लेने पहुंचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!