
यूनुस मेमन

शनिवार को भारत में 5G सेवा आरंभ हो गयी, इससे भारत में संचार क्रांति आने की बात कही जा रही है। मोबाइल से भी इंसानी जीवन बदलने के दावे अक्सर किए जाते हैं , लेकिन कई बार मोबाइल जी का जंजाल भी बन जाता है। मोबाइल फोन से हुई दोस्ती नाबालिग के लिए श्राप बन गई । बोदरी चकरभाठा में रहने वाली नाबालिग की दोस्ती 22 साल के शरद वर्मा से मोबाइल के जरिए ही हुई थी। दोनों रात भर मोबाइल पर बात करते। नाबालिग युवती शरद वर्मा से इस कदर प्रभावित थी कि वह उसके साथ कहीं भी आने जाने को तैयार रहती थी। इसी का फायदा उठाकर वह अक्सर नाबालिक को घुमाने के बहाने चकरभाटा या रतनपुर ले जाता, जहां पिछले 3 महीने से वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसकी रिपोर्ट नाबालिक के परिजनों ने थाने में की, जिसके बाद सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी शरद वर्मा को बोदरी से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
