छठ पर्व को ध्यान में रखकर गुरुवार दोपहर 2 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक ट्रैफिक का किया गया डायवर्सन

बिलासपुर में छठ पर्व को देखते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है ।बिलासपुर में यूं तो अनेक स्थाणो पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा लेकिन मुख्य आयोजन तोरवा छठ घाट में होना है ।इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग छठ घाट आते हैं जिनकी पार्किंग की अपनी समस्या है, तो वहीं व्रती पैदल ही घाट तक पहुंचाते हैं जिसके लिए यहां हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। 7 नवंबर गुरुवार शाम और 8 नवंबर शुक्रवार सुबह सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जाएगा। इस दौरान छठ व्रतियों को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश दोपहर 2:00 बजे से अगले दिन सुबह 11:00 बजे तक भारी वाहनों हेतु प्रतिबंधित रहेगा। इस उद्देश्य से पुलिस ने वाहनों का डायवर्सन किया है जो इस प्रकार से है

(01) महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन— महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा इस प्रकार सभी भारी वाहन सिरगिट्टी होकर आगे की यात्रा तय करेंगे
(02) चिल्हाटी तिराहा भारी वाहन डायवर्सन— चिल्हाटी तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहन सेंदरी—मोपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेंगे।

इसी प्रकार दुपहिया, कार एवं हल्का वाहन मोपका—सरकंडा—लिंगियाडीह—दयालबंद—तोरवा होकर आना जाना कर सकेंगे

(01) छठ घाट तिराहा डायवर्सन— इस तिराहा से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जाएगा जो कि आरके नगर लिंगियाडिड रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर से आना-जाना कर सकेंगे।

(02) धान मंडी मोड़ (तोरवा पेट्रोल पंप) डायवर्सन— यहां से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रकार के कार आदि वाहन गुरु नानक चौक, दयालबंद होते हुए शहर एवं लिंगियाडीह, सरकंडा, मोपका की ओर आवागमन कर सकेंगे।

यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील है कि वे परिवर्तित मार्ग का उपयोग करते हुए आवागमन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!