
आलोक मित्तल

बोलेरो गाड़ी लूटकर उसे बेचने की नियत से चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रोज की तरह नंदू काशीपुरी अपने मालिक अशफाक खान की बोलेरो लेकर गोरेला गया था। वहां वह रेलवे स्टेशन की टैक्सी स्टैंड में गाड़ी लेकर खड़ा था, जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। इसकी शिकायत थाना गौरेला में दर्ज की गई थी। इसी दौरान बिजुरी रेलवे स्टेशन के पास नंदू काशीपुरी का शव मिला।
पुलिस ने जांच आगे बड़ाई तो कुछ संदिग्ध पकड़ में आए। आरोपियों ने नंदू को फोन कर बुकिंग के लिए ग्राम कुदरी पेंड्रा बुलाया था। चालक उन पर संदेह ना करें इसलिए एक आरोपी ने अपने साथ अपनी पत्नी को भी रख लिया था। गाड़ी किराए पर लेकर चिरमिरी के रास्ते जाते हुए बीच में है नंदू की हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। इसके बाद बोलेरो का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी लूटने के इरादे से हत्या करने वाले अनूपपुर निवासी मास्टरमाइंड रामा शंकर सोनी, चिरमिरी भरतपुर निवासी रोहित यादव, रोहित यादव की पत्नी सावित्री देवी, जबलपुर निवासी लालू चौधरी और उमरिया निवासी उमाकांत उपाध्याय को पकड़ा है। इस इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है।
पिछले 15 दिनों में ऐसे 2 मामले सामने आए हैं, जहां वाहन चुराने के लिए चालक की हत्या की गयी हो इसलिए जी पीएम पुलिस ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे बुकिंग में गाड़ी देने से पहले ग्राहकों की पर्याप्त पहचान कर ले । आधार कार्ड और पहचान पत्र जांच के बाद उनकी पूरी जानकारी दर्ज कर ही उन्हें अपनी गाड़ी किराए पर दे।