पखांजुर से बिप्लब कुण्डू- 29.9.22
पखांजुर–
पखांजूर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के सामने लगातार धरने पर बैठे कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मध्याह्न भोजन रसोईया संघ 750 की संख्या में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे है।आंदोलन से कोयलीबेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में खाना बनाने का काम प्रभावित हो रहा है ।
रसोईया संघ ने बताया की हमे पन्द्रह सौ रुपया मिलता है आज महँगाई के जमाने मे इतने पैसे में क्या होता,इसमे तो किसी का परिवार नही चलता चल सकता है, बाजार से एक किलो टमाटर भी नही खरीद सकता।जुलाई सत्र से लेकर अब तक कार्य करते आ रहे है एक पैसा नही दिया जा रहा हैं 4 सितंबर से लगातार अपनी जायज मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन अब तक किसी भी प्रकार से शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी।कांग्रेस सरकार चुनाव के समय वादा किया था कि हमे कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाएगा,और नियमितीकरण किया जाएगा,और तीसरा हमे नौकरी से बाहर नही निकाला जाएगा,पर अब तक वर्तमान कांग्रेस सरकार वादा पूरा नही किया,इसलिए इन तीन माँगो को लेकर हम लोग पिछले तीन साल से लड़ रहे और हड़ताल धरना प्रदर्शन करते आ रहे है ,इसलिए आज हम फिर से धरना व आंदोलन करने में बाध्य है,आज कांकेर जिले के कोइलीबेड़ा ब्लाक के लगभग 750 से ज्यादा रसोइया संघ के एवं भनुप्रातपुर, अन्तागढ़, दुर्गकुंदल के रसोइया संघ के पदाधिकारी ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक के रोसोइया संघ मिलकर पखांजुर में रैली निकाली एवं पखांजुर पुराना बाजार चौक में आधा घंटा तक चक्का जाम किया , एसडीएम अंजोर सिंग पैकरा एवं तहसीलदार शेखर मिश्रा ने ज्ञापन दिया उसके बाद सडक़ जाम को हटाया ,रसोइया संघ ने कहा आगे हमारी आंदोलन जारी रहेगा,और जन घोषणा पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जो म
वादा किया था पूरी नही होती तो आगे छत्तीसगढ़ के सभी रसोइया संघ रायपुर में उग्र आंदोलन भी करेंगे। इसकी जवाबदेही वर्तमान सरकार की होगी।