
यूनुस मेमन

गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा जब भी स्कूल जाती तो देहान पारा बैमा निवासी 18 वर्षीय सूरज बरगाह उसे परेशान करता। कभी छेड़छाड़ करता, कभी गंदे कमेंट करता। तंग आकर किशोरी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोप लगने के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को खोज कर गिरफ्तार कर लिया। सूरज बारगाह के खिलाफ धारा 294 506 554 354 क 8 और 12 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
